स्नान करते समय सरयू नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

road accident

स्नान करते समय सरयू नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

बलिया: उभांव थाना क्षेत्र के राजपुर पलिया खास निवासी संतोष गोंड का 18 वर्षीय पुत्र मोहित तथा मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा निवासी मोहन गोंड का 19 वर्षीय पुत्र धीरज सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बिहरा गांव स्थित रिश्तेदारी में आए थे। शुक्रवार को अपरान्ह करीब तीन बजे दोनों युवक गांव के बगल में स्थित सरयू नदी के डूहा-बिहरा घाट पर नहाने चले गए। नहाते समय दोनों डूब गए।

दो युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही रिश्तेदारी में अफरा-तफरी मच गयी। रिश्तेदारी के लोग घाट पर पहुंचे और नाव लेकर इधर-उधर खोजबीन में जुट गये। उधर, युवकों के गांव राजपुर खंदवा में हादसे की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया। माता-पिता भी रोते- बिखलते डूहा बिहरा पहुंच गये। रिश्तेदारों व परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन दोनों के शव बरामद नहीं हो पाए।

शनिवार की सुबह दोनों का शव घाट से करीब 200 मीटर दूर नदी में उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सिकन्दरपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’