बलिया। घाघरा नदी के छाड़न में नहाते समय सोमवार की सुबह दो युवक डूब गए. यह हादसा सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर (नई बस्ती) के पास हुआ. फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – तीन घंटे की खोजबीन के बाद निकाला जा सका घाघरा में डूबे दोनों युवकों का शव
बताया जाता है कि कोलकला निवासी 28 वर्षीय चंद्रशेखर पुत्र रमाकांत यादव और 24 वर्षीय अवधेश पुत्र पतिराम यादव अपने अन्य साथियों के साथ घाघरा के छाड़न में नहाने गए थे. वे अभी नहा ही रहे थे, इसी बीच चंद्रशेखर गहरे पानी में चला गया. उसे डूबते देख अवधेश आगे बढ़ा तो वह भी गहरे पानी की चपेट में आ गया. इस साथ गए अन्य साथियों ने हल्ला मचाया तो इलाके के लोग भी मौके पर पहुंच गए. दोनों की तलाश में कुछ लोग पानी में छलांग भी लगाए, मगर तब तक दोनों पानी में समा गए थे. काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल गोताखोर, पुलिस और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं उनकी तलाश में. और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.