- सीओ के मुताबिक मामले की जांच जारी, एसएचओ कहते हैं नाम पता की तस्दीक नहीं
बैरिया : चांदी और पीतल के गहनों पर सोने का पानी चढ़ा कर धोखाधड़ी के मामले में दो महिलाओं को बैरिया चौकी प्रभारी ने हिरासत में ले लिया. स्वर्णकार की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. चौकी इंचार्ज और सीओ द्वारा दोनों महिलाओं से पुछताछ जारी है.
रानीगंज बाजार निवासी संतोष सोनी की बैरिया में आभूषण की दुकान है जहां पहले भी एक महिला और एक युवती ऐसी ठगी कर चुकी थी.
यह दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे में कैद था. मंगलवार को फिर उसी दुकान पर दोनों महिलायें नकली गहने पर फर्जी हाल मार्का मुहर लगाकर उसे बंधक रखने गयी.
इस दौरान स्वर्णकार ने दोनों महिलाओं को पकड़ कर चौकी इंचार्ज बैरिया को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रहे हैं.
एसएचओ संजय त्रिपाठी के अनुसार पकड़ी गई महिला पूजा देवी पत्नी नरेन्द्र प्रसाद निवासी लछुटोला थाना दोकटी और युवती अपना नाम निजु पुत्री परमात्मा सोनी निवासी मुरलीछपरा बता रही है.
एसएचओ का कहना है कि दोनों के नाम पता सही हैं या गलत, अभी तस्दीक नहीं हो पायी है. पीड़ित स्वर्णकार द्वारा तहरीर भी पुलिस को नहीं मिली है. जबकि सीओ अशोक सिंह ने कहा मामले की जांच की जा रही है. हिरासत में ली गयी महिला व युवती अपने को निर्दोष बता रही है.