परीक्षा के अन्तिम दिन अनुचित साधन का प्रयोग करते दो छात्र पकड़े गये

बैरिया(बलिया)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संचालित परीक्षा केन्द्र द्वाबा संस्कृत प्रचार समिती महाविद्यालय बैरिया मे नकल रोकने पर 13 परिक्षार्थियो ने परिक्षा छोड़ दिया. वहीं अनुचित साधन प्रयोग में पकड़े गये 7 छात्रो को केन्द्र व्यवस्थापक ने परिक्षा से निष्कासित कर दिया.
शास्त्री व आचार्य की परीक्षा पिछले 28 मार्च से 4 अप्रैल तक दोनो पालियो मे सचांलित थी. सोमवार की परीक्षा में शास्त्री प्रथम मे सात छात्र, शास्त्री द्वितीय मे दो छात्र, शास्त्री तृतीय मे तीन व आचार्य प्रथम मे एक छात्र अनुपस्थित हुए. वही शास्त्री प्रथम मे एक छात्र, शास्त्री द्वितीय मे एक, शास्त्री तृतीय मे दो व आचार्य प्रथम मे दो छात्रो को अनुचित साधन प्रयोग मे केन्द्र व्यवस्थापक प्रचार्य डा अरविन्द कुमार राय द्वारा निष्कासित कर दिया. नकल विहिन शान्ति ढंग से परिक्षा सम्पन्न हुयी. केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि देव भाषा संस्कृत की गरिमा बचाने व संस्कृत को विकसित करने पर बल दिया जा रहा है. जिससे संस्कृत पढ़ने वाले मेघावी बन सके.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’