रसड़ा में सड़क हादसों में दो छात्राएं जख्मी

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग जगह पर सड़क दुर्घटना ने दो बालिकाएं गम्भीर रूप से घायल हो गईं. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. इसमें एक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

रसड़ा- बलिया मार्ग पर रेखहा चट्टी पर रेखहा निवासी निशा कुमारी (14) पुत्री बिरजू गुरुवार की शाम सड़क पार कर रही थी. इसी बीच तेज रफ़्तार बाइक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. इस हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी.

दूसरी घटना नगर स्थित आजाद कालोनी के सामने शुक्रवार की सुबह में ट्रक के धक्के से साइकिल से कोचिंग जा रही माधोपुर निवासी रेखा सिंह (14) पुत्री श्रीप्रकाश सिंह घायल हो गयी. इस हादसे में निशा की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए उसे रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’