बैरिया: दोकटी थाना क्षेत्र के सावन छपरा गांव में ताजिया देखने जा रही बेचन छपरा गांव दो सगी बहनों के ऊपर बिजली का खंभा टूटकर गिर गया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस और परिवार वाले दोनों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां एक की मौत हो गई. दूसरे का इलाज चल रहा है.
मुहर्रम के दिन बेचन छपरा के ताजियेदार कलामुद्दीन के अगुवाई में ताजिया निकाली गई. ताजिया सावन छपरा गांव होकर आना था. जब ताजिया सावन छपरा पहुंची तो एक पेड़ की डाल से ताजिया उलझ गया जिससे पेड़ की डाली को काटना पड़ा. तभी डाली टूटकर वही बिजली के खंभे से बंधे तार पर जा गिरा.
इसके बाद अचानक खंभा भी गिर गया. उसके नीचे खड़ी सबाना खातून(10) साल की मौत हो गई. वहीं 14 साल की चांदनी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस दोनों घायलों को को सीएचसी सोनबरसा ले गई जहां डाक्टरो ने सबाना खातून को मृत घोषित कर दिया. उसकी बड़ी बहन चांदनी का इलाज चल रहा है.