रसड़ा/सिकंदरपुर (बलिया)। नसीरपुर और हरदिया गांव में बाइक पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो को स्थानीय सीएचसी में भर्ती करवाया गया है.
रसड़ा प्रतिनिधि के अनुसार नसीरपुर गांव निवासी अनिल कुमार पांडेय (50) रविवार की रात आठ बजे बाइक पलटने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचारार्थ स्थानीय सीएचसी ले आकर भर्ती कराया गया. बताते है कि रसड़ा से वह अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच गांव के पास ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
सिकंदरपुर प्रतिनिधि के अनुसार बालूपुर नगर मार्ग पर हरदिया गांव के समीप बाइक पलटने से 38 वर्षीय युवक घायल हो गया. उसका इलाज सीएचसी में चल रहा है. थाना क्षेत्र के मित्र चक गांव निवासी अरविंद मिश्रा बालूपुर से बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. वह जैसे ही हरदिया गांव के समीप पहुंचे कि उनकी बाइक असंतुलित होकर पलट गई. जिससे सड़क पर गिर कर वह घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इलाज हेतु अरविंद को सीएचसी भिजवाया.