बलिया में रविवार को कोरोना से दो लोगों की मौत, 283 नए केस मिले

बलिया. बलिया में कोरोना का कोहराम जारी है. रविवार को कोरोना से दो व्यक्तियों की मौत बलिया में हो गई. इसके अलावा 283 नए केस मिले हैं .

बलिया जनपद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से मरने वालों की संख्या 171 हो गई है.

283 नए केस मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या 3539 हो गई है. होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 2503 हो गई है. तीन मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE