जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, डेढ़ दर्जन घायल

सहतवार(बलिया)। शनिवार की देर शाम क्षेत्र के ग्राम सभा खोरौली के पुरवा (छोटकी खोरौली) में जमीनी विवाद में दोनों पक्ष से लाठी, डण्डे व धारदार हथियार चले. मारपीट में दोनों तरफ के लगभग 15 लोग घायल हो गये. दोनों तरफ से सहतवार थाने में तहरीर दी गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार छोटकी खोरौली निवासी सत्यराम वर्मा व संजय वर्मा में जमीन संबंधी आपसी विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा था. शनिवार की सायं पांच बजे के करीब लेखपाल व कानूनगो जमीन को नापकर बंटवारा करने पहुंचे. इसी बीच सत्यरामवर्मा व संजय में बंटवारे को लेकर तू-तू मै-मैं होने लगा. बात बढते-बढते मारपीट में बदल गयी. जिसमें दोनों पक्ष के 15 लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के मुशाफिर 45 वर्ष, श्रीभगवान 50वर्ष, गौरीशंकर 60वर्ष, जितेन्द्र 30वर्ष, सत्यराम वर्मा 50 वर्ष, दुर्गेश 22वर्ष, शिवकुमारी 45वर्ष, कमलावती 35 वर्ष घायल हुए. वहीं दूसरे पक्ष के संजय 40 वर्ष, सरल 42 वर्ष, अक्षयलाल 45 वर्ष, सत्यनारायण 42 वर्ष, राजनारायण 45 वर्ष, पूनम 41वर्ष व कलावती 50 वर्ष घायल हैं .

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’