मारुति डिजायर में अंग्रेजी शराब की 28 पेटियों के साथ दो गिरफ्तार

बांसडीह: पुलिस ने केवरा चट्टी के पास अंग्रेजी शराब की 28 पेटियों और मारुति स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वे शराब की पेटी लेकर बिहार जा रहे थे.

मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस अपनी टीम के साथ सुबह केवरा चौराहा के पास नाकेबंदी कर दी. सुबह करीब नौ बजे बांसडीह मनियर मार्ग होते हुए बिहार जा रही एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार नंबर( बीआर 01 एक्स 5146) को रोका गया.

गाड़ी की डिक्की जांच करने पर उसमें से अवैध अंग्रेजी शराब की 28 पेटी बरामद हुई. पेटियां जब्त करने के साथ ही चालक और उसमें बैठे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली में उन पेटियों को खोलने पर उनमें से 8 पीएम व्हिस्की की 1344 बोतलें थीं.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गाड़ी से आशीष निवासी बहादुरपुर थाना पत्रकार नगर जनपद पटना और विशाल कुमार निवासी अनिशाबाद थाना गर्दनीबाग जनपद पटना को गिरफ्तार किया गया.

दोनों युवकों के खिलाफ थाना बांसडीह में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह, चक्रपाणि मिश्र, भोला यादव, श्रवन आदि शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’