नरही में करेंट की चपेट में आई महिला समेत दो की मौत

बलिया। नरही थाना क्षेत्र पलिया खास गांव में शनिवार को टीन शेड की साफ सफाई करते समय दुर्गेश ठाकुर (25) व पड़ोसी मीरा देवी (50) की करंट की जद में आने से मौत हो गई. वहीं हादसे में बहन प्रीती कुमारी (18)  गम्भीर रूप से झुलस गई इसका ऊपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. मौत की खबर सुन दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. दुर्गेश अपने घर से सटे टीन शेड पर बिखरे खरपतवार की साफ सफाई कर रहा था, उसी दौरान टीन शेड में करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से दुर्गेश झुलस गया यह देख बहन प्रीति व पड़ोस की मीरा देवी दौड़कर बचाने का प्रयास करने लगी. इस दौरान दोनों खुद करंट की जद में आ गई और वहीं गिरकर अचेत हो गई.
थोड़ी देर बाद आसपास के लोगों ने तीनों को बेहोश देख गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया. परिजनों ने ऊपचार के लिए तत्काल नरही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दुर्गेश व मीरा को मृत्यु घोषित कर दिया और प्रीति की स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने उपचार के लिए भर्ती कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE