आग से दो झोपड़ियां जली, बुझाने की कोशिश मे दो झुलसे

बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जगदीशपुर की नयी बस्ती पुरवा में सोमवार को दिन में 11 बजे के लगभग अचानक लगी आग से एक परिवार की दो रिहायशी झोपड़ियों सहित उसमे रखा सारा समान जल कर राख हो गया. वहीं, आग बुझाने में परिवार के ही दो सदस्य झुलस गये. जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया.
ग्राम सभा जगदीशपुर के नयी बस्ती पुरवा निवासी ब्रह्मेश्वर राजभर पुत्र रामनाथ सोमवार को दिन मे 11 बजे के करीब खाना खाकर घर के बाहर आराम कर रहे थे. तभी आचानक उनके झोपडी मे आग लग गयी. आग लगने से आस पास के लोग घबरा कर चिल्लाने लगे. लोगों की आवाज सुनकर ब्रह्मेश्वर (65 वर्ष) व उनकी पतोहू सीमा (30 वर्ष) दौड़कर आये और झोपड़ी से समान निकालने लगे. तभी दोनों आग से झुलस गये. वहाँ खड़े लोगो ने दोनो को किसी तरह खीचकर बाहर निकाला. आस पास के लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक झोपड़ी में रखा कपड़ा कागजात व अन्य सारा समान जल कर राख हो गया. आस पास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाने में मदद की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’