आग लगने से बैरिया तहसील में दो रिहायशी मड़हे राख

बैरिया : बैरिया के बाबू के डेरा और धोबही मोहल्ले में संदिग्थ हालात में आग लग जाने से लाखों रुपये के घरेलु सामान, कपड़े, नगदी जलकर राख हो गये. बाबू के डेरा में एक गाय भी उसमें जलकर मर गयी.

बाबू के डेरा में रामायण यादव के रिहायशी मड़हे में अचानक आग लग जाने से घर के सामान और नगदी जलकर राख हो गये. उस आग में घर की एक गाय भी झुलस कर मर गयी. इस दौरान पीड़ित परिवार को प्रधान प्रतिनिधि सूर्यभान सिंह ने 15 हजार रुपये नगद, अनाज, कंबल और तिरपाल मुहैया करवाया.

बैरिया के ही धोबही मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक रिहायशी मड़हा जलकर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड वालों ने आग पर काबू पाया.

बताते हैं कि पीड़ित सकलदीप पासवान का उसके पड़ोसियों के साथ कोई पुराना भूमि विवाद है. पिछले दिनों ही प्रशासन की ओर से सकलदीप का अतिक्रमण हटवाया था. इस मामले में पीड़ित ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’