हाई स्कूल की गणित परीक्षा में चोरी करते पकड़े गये दो परीक्षार्थी

रसड़ा: जकरिया स्थित श्रीराम देव इण्टर कालेज में हाई स्कूल की गणित परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते दो छात्र पकड़े गये. केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी.

परीक्षा शुरू होते ही पर्यवेक्षक अभिषेक ने कक्षा संख्या 18 से रोशन और कक्षा संख्या 19 से राकेश को नकल सामग्री के साथ धर दबोचा.

केन्द्र व्यवस्थापक सुरेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रोशन वर्मा निवासी ग्राम मलप हरसेनपुर जनपद बलिया और राकेश यादव ग्राम बरेजी जनपद गाजीपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया.(फाइल फोटो)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’