- पकड़े जाने की सूरत में पुलिस टीम पर चलायी थीं गोलियां
बलिया : पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश बोलेरो सहित गिरफ्तार किये गये. वे चोरी की बोलेरो को बेचने के लिए बिहार जा रहे थे.
खबर है कि नगरा थाना पुलिस और स्वाट टीम चेकिंग, संदिग्धों की टोह के लिए गड़वार तिराहे पर मौजूद थे. उस दौरान सूचना मिली कि पिछले दिनों नगरा इलाके से चोरी की बोलेरो बेचने कुछ बदमाश बिहार जा रहे हैं.
वे रसड़ा की तरफ से बेल्थरा होते हुए सीवान जाने वाले हैं. पुलिस और स्वाट टीम नगरा-रसड़ा मुख्य मार्ग पर बदमाशों का इंतजार करने लगे. कुछ समय बाद रसड़ा की तरफ से एक बोलेरो आती दिखायी दी.
पुलिस ने उनको रुकने के लिए इशारा किया. वे गाड़ी को तेजी से मो़ड़ना चाहा मगर गाड़ी बंद हो गयी. इस दौरान चालक और उसमें बैठे बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी.
पुलिस टीम ने किसी तरह बचते-बचाते दो बदमाशों को बोलेरो सहित पकड़ लिया. उनके दो अन्य साथी भाग निकले. दोनों की तलाशी लेने के बाद उनसे दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए.
उनसे गाड़ी के कागजात मांगे तो वे नहीं दिखा सके. दोनों के नाम अमन उर्फ राजू यादव और अजय यादव थे. सख्ती करने पर उन्होंने बताया कि असलहे दिखाकर लोगों को लूटते हैं.
उन्होंने बताया कि नवंबर माह में बोलेरो चुरायी थी. इसे बिहार में बेचने वाले थे. चुराने के बाद गाड़ी का नंबर बदल दिया था. इसके अलावा दोनों ने कई और वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकारी.
पुलिस ने नगरा थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम में नगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय और स्वाट टीम के सब-इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर संजय सरोज, हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर सिंह यादव शामिल थे.