सर्प दंश से धान के खेत में घूमने गए किसान समेत दो की मौत

सांकेतिक चित्र

बलिया से संतोष शर्मा

खेजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौती के तारडीला में सर्पदंश से एक युवा किसान की मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. उधर, दुबहड़ थाना क्षेत्र के अड़रा घोड़हरा गांव में सर्पदंश से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

धान के खेत में मेड़ पर काले नाग ने डंस लिया

तारडीला निवासी सत्यदेव यादव (47) शनिवार की सुबह अपने धान के खेत में घूमने के लिए गए थे. इसी बीच, धान के खेत के किनारे मेड़ पर बैठे एक काले नाग ने उन्हें डंस दिया. उन्होंने आस पास के खेतों काम रहे लोगों को घटना की जानकारी दी.

उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेरुआरबारी ले पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते बलिया रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

अड़रा घोड़हरा में सर्पदंश से युवक की मौत

उधर, दुबहड़ थाना क्षेत्र के अड़रा घोड़हरा गांव में सर्पदंश से राजू कुमार प्रजापति (18) की मौत हो गई. वह गुरुवार की सुबह अपने दरवाजे पर रखे हुए करकट पर पैर रखकर फूल के पौधे को सीधा कर रहा था. इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया. सर्प दंश से युवक बेहोश होने लगा. यह देख कर परिजन उसे इलाज के लिए अमृत पाली स्थित होली क्रॉस स्कूल ले गए, जहां उसे पारंपरिक दवा आदि पिलाने के बाद छोड़ दिया गया. इसके बाद तिखमपुर स्थित एक अस्पताल में ले गए. वहां भी इलाज के बाद होश नहीं आने पर अमवा की सती माई व अन्य झाड़-फूंक स्थलों पर ले गए. इसके बाद भी वह ठीक नहीं हो सका.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’