छत से गिरकर और मोटरसाइकिल की टक्कर से दो बच्चे घायल

सिकन्दरपुर : अज्ञात बाइक के धक्के से मुड़ियापुर की 7 वर्षीया बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर, बसारिखपुर निवासी तीन वर्षीय बालक खेलने के दौरान छत से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

खबर है कि मुड़ियापुर निवासी रशीद शाह की 8 वर्षीया पुत्री अंगूरी बुधवार की शाम 4 बजे मामू साहब की मजार के पास खेल रही थी. वह घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बाइक सवार भाग निकला.

घटना के बाद परिवार वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए. हालत खराब देख प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

दूसरी तरफ, छत पर खेलते समय नीचे गिर जाने से 3 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बसारीखपुर निवासी शमीम अहमद का पुत्र सुल्तान बुधवार की शाम छत पर खेलते समय असंतुलित होकर अचानक नीचे गिर गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’