हल्दी(बलिया)। थाना क्षेत्र के परसिया गांव में रविवार की शाम दो सगे भाइयों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. इस सूचना के बाद गांव हाहाकार मच गया है. परिजनों के रुदन व चीत्कार से सभी का कलेजा बैठ रहा है.
ज्ञात हो कि पांच बहनों के बीच दो ही भाई थे. सूचना पाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. परसिया गांव निवासी दीनदयाल खरवार के दोनों पुत्र कृष्णा खरवार 9 वर्ष व श्यामू 7 साल घर से पैसा लेकर दोपहर बाद करीब एक बजे चट्टी पर स्थित सैलून की दुकान पर बाल बनवाने के लिए गये थे. बाल बनवाने के बाद दोनों भाई नहाने के लिए चट्टी के सामने राष्ट्रीय राज्यमार्ग के दक्षिण स्थित गड्ढे में चले गए, और कपड़ा उतार कर नहाने लगे. साढे तीन बजे तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता होने लगी.वे लोग राष्ट्रीय राज्यमार्ग स्थित सैलून की दुकान पर जाकर बच्चों के विषय में पूछताछ करने लगे. इसी बीच किसी ने बताया कि भट्ठा वाले गड्ढा के समीप बच्चों का कपड़ा पड़ा है.यह सुनकर कई लोग गड्ढे में उतर कर खोज बीन करने लगे. इसी दौरान दोनों बच्चों को गड्ढे से निकाला गया, और आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. करीब छह बजे दोनों का शव गांव पहुंचा तो आस- पास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनीत मोहन पाठक ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी सदर को दी है.