रसड़ा : कासिमाबाद मार्ग की नीब्बू चट्टी के पास कार की टक्कर से दो बाइकों पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सीएचसी लाया गया. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
खबर है कि जनपद गाजीपर के थाना कासिमाबाद के बढ़ईपुर के सोनू चौहान (25), सिधवत के शैलेंद्र चौहान (25), मोहम्मदपुर कुसुम गांव के रोशन चौहान (18) और सहरोजा बलिया के अजय कुमार (18) दो बाइकों से जा रहे थे.
इस बीच नीब्बू चट्टी के पास सामने से आ रही कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी. उस असंतुलित बाइक से दूसरी बाइक में टक्कर लग गयी. बाइकों पर सवार चारों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये.
घायलों में सोनू और रोशन चौहान की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.