चोरी की दो बाइक और तमंचा समेत दो वाहन चोर गिरफ्तार

रसड़ा : क्षेत्र के सड़ौली गांव की पुलिया के पास सोमवार सायं वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो वाहन चोरों को दबोच लिया. उनसे एक ठेला, एक देशी तमंचा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुए.पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सड़ौली गांव की पुलिया के पास उप निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, धर्मेन्द्र कुमार और विजय नरायण राय अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे.

चेकिंग के दौरान फेफना थाने के सुल्तानपुर निवासी मन्टू कुमार राजभर से चोरी की बिना नम्बर प्लेट के पैशन प्रो और 210 रुपये बरामद किये.

दूसरा कोतवाली क्षेत्र के खड़सरा निवासी बलेन्दर राजभर के पास चोरी की एक डिस्कवर मोटरसायकिल मिली. तलाशी में उससे एक देशी तमंचा और एक जिन्दा कारतूस के साथ 260 रुपये बरामद किये. इनके पास एक ठेला भी पाया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’