रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के सरायभारती गांव के समीप मंगलवार को दो बाइक सवार युवक असन्तुलित होकर पलट गए. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया. कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर निवासी अध्यापक सुनील कुमार सिंह (45) तथा हिताका का पूरा निवासी अध्यापक बृजमोहन उपाध्याय (35) बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान सरायभारती गांव के समीप पलट गए.