


बिल्थरारोड(बलिया)। सिकन्दरपुर-बिल्थरारोड मार्ग पर हल्दीरामपुर ढुकु ढाले के समीप मंगलवार की सायं दो बाइकों आमने सामने टकरा गईं . जिसमें एक बाइक सवार अधेड़ की मौत तथा दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी सीयर पहुँचाया गया. जहाँ चिकित्सक ने एक 50 वर्षीय अधेड़ की मृत घोषित कर दिया, जबकि दो गम्भीर रूप से घायल युवको स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर उभांव पुलिस सीएचसी सीयर पहुँचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के मलेरा गांव निवासी ऋषिकेश चौरसिया(50) किसी कार्य से सिकन्दरपुर गये थे. वापस घर लौटते समय हल्दीरामपुर ढुकु ढाले के समीप पहुंचे थे कि तुर्तीपार गांव निवासी राजू 18 वर्ष पुत्र श्रीभगवान अपने मामा पुर पकड़ी निवासी कन्हैया 24 वर्ष पुत्र बेदा के साथ अपनी मौसी के घर नवरतनपुर थाना सिंकन्दरपुर जा रहे थे. ट्रक को ओवरटेक करने में दोनों की बाइक आमने सामने टकरा गयी. एक्सीडेंट में ऋषिकेश चौरसिया की मौत हो गई. वहीं राजू तथा कन्हैया गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिनकी स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
