खेजुरी : खेजुरी थाने की पुलिस ने कल्याण डेहरा ईंट भट्टे के पास अवैध अंग्रेजी शराब की 80 पेटियों सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
खबर है कि पांच जनवरी को सुबह दस बजे थाना खेजुरी के सब-इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ प्रानपुर इण्टर कालेज के पास मौजूद थे. इस दौरान सूचना मिली कि कल्यान डेहरा ईट भट्ठा पर बाहर की शराब रखी जिसे कुछ लोग बिहार ले जाने की फिराक में हैं.
सूचना पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां दो लोग दिखाई दिये. पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उनको घेरकर पकड़ लिया.
दोनों लोगों से भागने का कारण पूछने पर उन्होंने टीन शेड के पीछे पुआल से ढंक कर रखी गयी शराब की पेटियों के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि ये शराब बिहार ले जाकर बेचते हैं. पुआल को हटाकर देखा गया तो 80 पेटियां रखी हुई थीं. पेटी में क्रेजी रोमियो ह्विस्की की बोतलें थीं.
पकड़े गये दोनों आरोपियों के नाम अर्जून यादव निवासी ग्राम प्रानपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया और रवि सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना दानापुर जनपद पटना(बिहार) थे.