


बैरिया, बलिया. दलपतपुर अवस्थित यूपी बड़ौदा बैंक से 15 हजार रुपये निकालकर अपने घर नवकागांव जा रही कल्याणी देवी पत्नी स्व संजय सिंह से 15 हजार रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने घटना के चौथे दिन ही मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ हजार रुपये बरामद किया है.
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि लालू यादव व साहब यादव निवासी दयाछपरा को वाहन चेकिंग के दौरान पांडेयपुर ढाला के पास से गिरफ्तार कर लिया. एसएचओ ने बताया कि दोनों आरोपियों को धारा 392 व 411 भारतीय दंड विधान के तहत गिरफ्तार किया गया है. लालू के पास से पांच हजार रुपये व साहब यादव के पास से तीन हजार रुपये बरामद किए गए है. दोनों आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है. लूट के चार दिन के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आठ हजार रुपये बरामद करने में बैरिया पुलिस की सफलता पर लोग पुलिस को धन्यवाद दे रहे है.

(बैरिया से संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)