पश्चित बंगाल से लापता बालक को हल्दी पुलिस ने परिजनों को सौंपा

हल्दी,बलिया. पश्चिमबंगाल के आसनसोल से लापता एक बालक को हल्दी पुलिस ने उसके परिजनों को बुधवार के दिन सुपुर्द किया।

 

हल्दी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम उन्हें सूचना मिली कि हल्दी बाजार में एक बालक संदिग्धावस्था में घूम रहा है। इस पर मौके पर पहुंच बालक को थाने लाकर पूछताछ की। काफी पूछताछ के बाद उसने अपना नाम अहम कुमार गौड़ पुत्र सुशील कुमार गौड़ निवासी नोनियापाड़ा,असानसोल,पश्चिम बंगाल बताया। इस पर पुलिस ने वहां की पुलिस से संपर्क कर उसके परिजनों को बुलाया।

 

सूचना मिलते ही बालक की माता मंजू देवी पत्नी सुशील कुमार गौड़ को बुधवार की सुबह आयी।बालक को पुलिस ने उन्हें सौंप दिया।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष के साथ – साथ कां० हर्षित पाण्डेय सहित पुलिस बल उपस्थित रहे।

(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’