रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव में बृहस्पतिवार की शाम 7 बजे दो दरिंदों की हैवानियत की शिकार होने से बच गयी एक सात वर्षीय मासूम बालिका. इस घटना से मासूम न सिर्फ डरी हुई है, अपितु सहम गई है.
बालिका की माँ की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है. मंदा गांव की सात वर्षीय पीड़िता को गांव के ही दो युवक बहला फुसला कर घर से कुछ दूर ले गए. इसके बाद उसे जबर्दस्ती ताड़ी पिलाए. उसके बाद दोनों युवक मासूम संग दुराचार करने का प्रयास करने लगे. इसी बीच बच्ची के शोर मचाने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए, मगर तब तक दोनों दरिंदे भाग निकले. मासूम की माँ ने गांव के ही तेज बहादुर चौहान एवं बूटन सिंह के खिलाफ तहरीर दिया है. जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है.