
- आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दो घंटे तक लगाया जाम
बांसडीह : कोतवाली क्षेत्र के केवरा चट्टी पर ट्यूशन पढ़कर आ रहे एक 14 वर्षीय साइकिल सवार किशोर की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से जाम न लगाने की बात कही लेकिन वे नहीं माने. किशोर केवरा स्थित एमडी पब्लिक स्कूल का कक्षा तीन का छात्र था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
सुरहिया निवासी बादल पुत्र रमेश राम रोज की तरह दिन स्कूल से पढ़कर अपने गांव सुरहिया जा रहा था. तभी केवरा चट्टी से दो सौ मीटर दूर सहतवार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक (UP78FN 0843) ने उसे टक्कर मार दी.
उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठे हो गए. उन्होंने सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर SDM दुष्यन्त कुमार मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ दीपचन्द, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, नेता प्रतिपक्ष के पुत्र रणजीत चौधरी, प्रतुल कुमार ओझा सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई.

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों से वार्ता की लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. लगभग दो घण्टे तक सड़क ग्रामीणों ने जाम कर दिया था.
जाम के दौरान किसी ने पत्थर मारकर पुलिस इंस्पेक्टर की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. इससे नाराज हो पुलिस वालों ने सख्ती कर जाम हटवाया.

ASP, SDM सहित अन्य लोगों ने परिवार वालों और ग्रामीणों को समझा रहे थे. उसके बाद पुलिस ने जाम हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया.