दुबहर, बलिया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव नेता जी के निधन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मंगल पांडेय स्मारक परिसर में किया।जिसमें दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव धन जी यादव ने कहा कि नेता जी भारतीय राजनीति के युग पुरुष थे। उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने कहा कि नेता जी विकासवादी सोच के पुरुष थे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सोनू,राहुल मिश्र,नंदकिशोर यादव, नितेश पाठक,मुकेश यादव,अरुण चौरसिया,अजय पासवान,रोहित गुप्ता,बद्री नारायण यादव,पवन गुप्ता,विजय यादव, अभिषेक यादव,राकेश ठाकुर,सुशील पांडेय, लालबाबू यादव, अजीत यादव, दीपक,मुन्ना प्रसाद,लक्ष्मण यादव, सुशील पाण्डेय, लालबाबू यादव, गुड्डू गिरी, बिजेंद्र पासवान,अशोक खरवार, सोनू यादव, सिंटू यादव, जितेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)