पूर्व विधायक मार्कंडेय सिंह को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

बलिया. जनपद के दो बार विधायक रहें स्व. मारकंडेय सिंह की 27वीं पुण्यतिथि एन सी सी तिराहे पर स्थित स्मारक पर कोरोना‌ गाइड लाइन का पालन करते हुए मनायी गयी. स्व. मारकंडेय सिंह सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र से 1991में तथा 1993 में बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहें.

बुधवार को जनपद के गणमान्य नागरिक, व्यापारी, राजनेताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व विधायक का निधनं आज ही के दिन 26 वर्ष पूर्व हो गया था.

 

इस अवसर पर उनकीं धर्मपत्नी पूर्व विधायक श्रीमती मंजू सिंह , पूर्व प्रधान हनुमान सिंह, सुधीर सिंह, रामजी सिंह, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, सुरेश ओझा, संतोष सिंह, बबन सिंह, लक्ष्मण सिंह, कमलेश सिंह, सोनू सिंह, मोनू सिंह, विमलेश सिंह, अजय सिंह, शिवजी सिंह चंदेल, डब्लू सिंह, के के पाठक , संतोष तिवारी आदि ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’