स्व. शिवदयाल वर्मा की 9वीं पुण्य तिथि पर आज श्रद्धांजलि सभा

बैरिया(बलिया) नगर पंचायत बैरिया द्वारा आयोजित पूर्व प्रधान स्व. शिवदयाल वर्मा की नौवीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा के मुख्य अतिथि होगें उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य. वह नगर पचांयत बैरिया द्वारा प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओ का शुभारम्भ करेंगे.

जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मन्टन ने बताया कि बैरिया बस स्टैड के मैदान में आज (25 जनवरी) को दिन में दस बजे से कार्यक्रम हगा होगा जिसमें सलेमपुर के सांसद रवीन्द्र कुशवाहा, सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के अलावा जनपद के समस्त मंत्री विशिष्ट अतिथि भी होगें.

कार्यक्रम में लोक गीत गायक व अभिनेता प्रमोद प्रेमी अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें. मन्टन वर्मा ने क्षेत्रीय लोगों से इस कार्यक्रम मे शामिल होने का आग्रह किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’