

बांसडीह, बलिया. सावधानी हटी दुर्घटना घटी ऐसा अक्सर हर जगह लिखा हुआ मिलता है. फिर भी थोड़ी सी चूक जान लेवा हो सकती है. बांसडीह – सहतवार मार्ग पर अगउर गांव के पास शाम को बाइक और चार पहिया वाहन में ऐसा जबरदस्त टक्कर हुई कि बाइक सवार चालक बाइक के हैंडल में फंस गया वहीं पीछे बैठा युवक भी बुरी तरह से घायल हो गया. सड़क पर अचेतावस्था में पड़े दोनों युवकों को उपस्थित लोगों ने बारात जा रही मैजिक चार पहिया वाहन को रोक लिया तथा आनन फानन में बांसडीह अस्पताल भेजा गया.
मौके से लोगों ने बांसडीह कोतवाल राजीव कुमार मिश्र को सूचना दिया. जहां अस्पताल में कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंच गए. इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों युवकों को गंभीर अवस्था में बांसडीह से जिला अस्पताल भेज दिया.
घायल युवकों के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों युवक सहतवार थाना के सुरहिया गांव के निवासी थे. बताया यह भी जा रहा है कि इनोवा चार पहिया वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारा. जिसका नंबर Up 60Ak 6665 है. इनोवा के बारे हकीकत क्या है जांच के बाद ही पता चल पाएगा. खबर लिखे जाने तक युवकों का नाम भी नहीं पता चल सका.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)