संस्थान की ओर से विद्यालय परिसर में लगाए गए वृक्ष – केदारनाथ पाठक सेवा संस्थान की पहल
दुबहर, (बलिया). क्षेत्र के नगवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी में पूर्व प्रधान एवं न्याय पंचायत अखार के पूर्व सरपंच की स्मृति में संचालित “केदारनाथ पाठक जन सेवा संस्थान” की ओर से मुख्य अतिथि बेलहरी के ब्लॉक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी ने शनिवार को विद्यालय के समस्त बच्चों में कॉपी, कलम एवं अन्य पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया. पाठ्य सामग्री एवं मिठाई पाकर बच्चे खिल खिल उठे.
संस्थान की ओर से विद्यालय परिसर में वृक्ष भी लगाए गए.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षा वर्तमान ही नहीं भविष्य के निर्माण का भी अनुपम साधन है. बच्चे समाज व देश के भविष्य हैं.
ऐसे में शिक्षा, खेलकूद के साथ-साथ बच्चों को चारित्रिक एवं नैतिक ज्ञान देना जरूरी है. संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया.
संस्था के अध्यक्ष नितेश पाठक ने उपस्थित आगंतुकों का आभार प्रकट किया. इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, प्रधानाध्यापक राजकुमार गुप्ता, केके पाठक, विश्वनाथ पाठक, लालजी पाठक, सर्वेश पाठक, पन्ना राजू चौबे, धीरेंद्र पाठक, सत्यनारायण पाठक, पूर्व बीडीसी लल्लू पाठक, प्रमोद शर्मा, वर्धन पाठक, दीपक, मुन्ना पाठक, लूटन दादा आदि लोग मौजूद रहे.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/