रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के सुलुई गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर विगत दो सप्ताह से जल गया है. जिसके कारण पूरे गांव के लोग डिबरी युग में जीवन जीने को विवश हैं. वही कृषि कार्य भी पूरी तरह प्रभावित है. योगी सरकार का 48 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की घोषणा को विद्युत विभाग वाले दिखा रहे ठेंगा. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी समेत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की मांग की है. न बदले जाने पर करेंगे आन्दोलन.