


बेल्थरारोड, बलिया. पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार हो रहे पुलिस प्रशासन में उलटफेर और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चलाए जा रहे स्थानांतरण अभियान के तहत आठ उपनिरीक्षक सहित दो कांस्टेबल का हुआ।

स्थानांतरण अभियान के तहत उपनिरीक्षक अजय त्रिपाठी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा सिकंदरपुर बनाया गया। अशोक कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से उत्तरी प्रभारी चौकी उत्तरी कस्बा रसड़ा का कार्यभार सौंपा गया। वंश बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से एसएसआई कोतवाली का कार्यभार सौंपा गया। ज्ञानचंद शुक्ला को प्रभारी चौकी कस्बा सिकंदरपुर थाना सिकंदरपुर से पुलिस लाइन भेजा गया। मदन लाल पटेल को एसएसआई कोतवाली से प्रभारी चौकी सीयर थाना उभांव को कार्यभार सौंपा गया। अजय यादव को प्रभारी चौकी उत्तरी रसडा से थाना नरही का कार्य सौंपा गया। मदनलाल को प्रभारी चौकी सीयर थाना उभांव से थाना बैरिया का कार्यभार सौंपा गया। उमापति गिरी को थाना नरही से थाना पकड़ी किया गया स्था०-निरस्त से थाना मनियर का कार्यभार सौंपा गया। हेड कांस्टेबल बृजेश राय का थाना सिकंदरपुर से पुलिस लाइन भेजा गया। कांस्टेबल जितेंद्र यादव को पीआरवी 3065 थाना बांसडीह से पुलिस लाइन स्थानांतरण किया गया।

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)