मनोरी स्टेशन पर 1 मिनट के लिए ट्रेनों का ठहराव

वाराणसी . यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस का मनौरी स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप भरवारी, सिराथू एवं खागा स्टेशनों के समय में परिवर्तन किया गया है।

 

गोरखपुर से 29 अक्टूबर, 2022 से प्रस्थान करने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस 19.54 बजे मनौरी स्टेशन पहुँचकर 19.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा यह अपने मार्ग में भरवारी स्टेशन 09.00 पहुँचकर 09.01 बजे, सिराथू स्टेशन 09.18 पहुँचकर 09.20 बजे तथा खागा 09.40 पहुँचकर 09.42 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार कानपुर अनवरगंज से 30 अक्टूबर, 2022 से प्रस्थान करने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस 08.43 बजे मनौरी स्टेशन पहुँचकर 08.44 बजे प्रस्थान करेगी। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

(केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’