बलिया। अपर जिला मजिस्ट्रेट/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) मनोज सिंघल ने बताया है कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के नामांकन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को सायं 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में होगा. इस संबंध में समस्त उप जिलाधिकारियों, समस्त तहसीलदारों समस्त प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों, समस्त आरओ / एआरओ, समस्त नामांकन मजिस्ट्रेटो, समस्त अधिशासी अधिकारी अधिकारियों ,समस्त खंड विकास अधिकारियों व समस्त एडीओ पंचायत को बैठक में समय से प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया गया है.