

- जाम के कारण लोगों को एनएच 31 पर आने जाने में हुई परेशानी
- SDM के आश्वासन के बाद समाप्त किया चक्का जाम
बैरिया : करीब 20 दिन पहले बैरिया के तहसीलदार न्यायाल में अधिवक्ता अरविंद सिंह को पीटने, कागजात फाड़ने के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर बैरिया तहसील के अधिवक्ताओं ने एनएच 31 को सोमवार को घंटों जाम रखा.

तहसील मोड़ के पास तहसील बार के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में जाम किया गया. जाम के कारण लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा हुई.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण पूरे जनपद की न्यायिक प्रक्रिया ठप हो गई है. अधिवक्ताओं का धरना जारी है, किंतु प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस वाले उनकी मांगों को नजरअंदाज करते आ रहे हैं. इसके पीछे अधिवक्ता राजनैतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए सोमवार को बैरिया तहसील मोड़ के पास चक्का जाम कर दिया.
SDM अशोक चौधरी और बैरिया के कोतवाल संजय त्रिपाठी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. मौके पर अधिवक्ताओं से बात करने पहुंचे SDM को अधिवक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. घंटों बाद SDM के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने चक्का जाम समाप्त कर दिया.

चक्का जाम करने वालों में अजीत सिंह, गौरीशंकर पांडेय, हरिशंकर प्रसाद, रमेश सिंह, अभय भारती, अजय सिंह, कृष्णनंद सिंह, शत्रुघ्न सिंह, देवेंद्र मिश्र, यशवंत सिंह, शिवनारायण पांडेय, संजय सिंह, विनय सिंह शामिल थे.
साथ ही, मनोज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अशोक कुमार तिवारी, ददन यादव, जाकिर हुसैन, ब्रजेश सिंह, विनोद कुमार यादव, राजकुमार सिंह, श्याम बिहारी उपाध्याय, उमेश सिंह, राजेंद्र यादव सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.
