सहतवार: बांसडीह- सहतवार मार्ग पर मंगलवार की देर शाम सुरहिया मोड़ पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया. घायल को बलिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी. सहतवार पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया हास्पिटल भेज दिया.
बताते हैं कि सुरहिया निवासी राकेश सिंह उर्फ मन्टू सिंह (40) पुत्र स्व. धर्मात्मा सिंह मोटरसाइकिल पर मंगलवार की देर शाम सहतवार से अपने घर सुरहिया लौट रहे थे.
सुरहिया मोड़ के पास पहुंचते ही बांसडीह की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. आस पास के लोग घायल को उठाकर इलाज के लिए बांसडीह हास्पिटल ले गये.
डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बलिया के लिए रेफर कर दिया. बलिया ले जाते समय रास्ते मे ही राकेश ने दम तोड़ दिया. लोगों का कहना है कि राकेश सिंह सहतवार स्टेट बैक के एटीएम पर गार्ड नियुक्त थे. उनकी दो छोटी लड़कियां हैं. युवक की मौत से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं.