
नगरा (बलिया)। सार्वजनिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के उपलक्ष्य में गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में हाथी-घोड़े, डागा-ताशा, घण्टा घड़ियाल तथा रथ पर सवार राम, लक्ष्मण, सीता एवं शिवपार्वती सहित तमाम सुसज्जित झांकीया लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी रही. शोभायात्रा में डीजे की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर युवा और बच्चे खूब थिरकते रहे. जय श्री राम, माता रानी की जय, हर हर महादेव के नारे से बाजार एवं गांव गुंजायमान रहा. शोभा यात्रा जनता इंटर कालेज के मैदान से आरम्भ होकर गड़वार मोड़, नगरा गांव एवं बाजार का भ्रमण करने के उपरांत पुनः मैदान में जाकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में अयोध्या से आए रामलीला के कलाकारों के साथ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष रामायण ठाकुर, कोषाध्यक्ष ओके जायसवाल, शशिप्रकाश कुशवाहा, गणपति गोड़, अनिल गुप्ता, वृजमोहन गुप्ता, विनोद कुमार, राजबहादुर सिंह, अंशू , युवा समाजसेवी कृष्णपाल यादव, केपी, छांगुर प्रजापति सहित तमाम श्रद्धालु जन मौजूद रहे.