भारत मां के जयकारे से गूंज उठा टाउन डिग्री का मैदान

Town degree ground echoed with the cheer of Mother India
भारत मां के जयकारे से गूंज उठा टाउन डिग्री का मैदान
टीडी का मैदान, 20 शाखाएं सैकड़ों स्वयंसेवक
आरएसएस के शाखा संगम कार्यक्रम का हुआ समापन
विभाग प्रचारक तुलसीराम ने समय का समर्पण बढ़ाने का दिया संदेश

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

 केके पाठक, बलिया

‘परम वैभवी भारत होगा, संघ शक्ति का हो विस्तार, गूंज उठे – गूंज उठे, भारत मां की जय जयकार’ जैसे सांघिक गीत को चरितार्थ करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर द्वारा शहर के टाउन डिग्री कॉलेज के मैदान में शाखा संगम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

Town degree ground echoed with the cheer of Mother India

इस अवसर पर बलिया नगर में चलने वाली सभी शाखाओं के मुख्य शिक्षक एवं शाखा कार्यवाह अपना शाखा ध्वज एवं अपने शाखा के स्वयंसेवकों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर चुने से बने ब्लॉकों में पहुंचे जहां उनके द्वारा चुने व रंगोली से आकर्षक ध्वजमण्डल बनाया गया. एक मैदान 20 शाखाएं व सैकड़ो स्वयंसेवक एवं उनके अलग-अलग ध्वज ऐसा अद्भुत दृश्य बरबस सबका ध्यान आकर्षित कर रहीं थी.

इस अवसर पर नगर की सभी 18 प्रभात शाखाओं, 1 समन्वय शाखा व 1 सायँ विद्यार्थी शाखा कुल 20 शाखाओं के स्वयंसेवकों द्वारा एक साथ अपनी अपनी शाखा लगाई गई तथा शाखा के नियमित शारीरिक कार्यक्रम यथा योग-आसन, व्यायाम, सूर्य नमस्कार, समता, संचलन व खेल तथा नियमित बौद्धिक कार्यक्रम जैसे अमृत वचन, सुभाषित, बोध कथा व गीत कराया गया. संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले केंद्रीय मंच से सुनकर सामूहिक रूप से दोहराई गई.

बेमौसम बारिश के बाद उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थिति में भी पूरे नगर की 20 शाखाओं के 300 स्वयंसेवकों ने शाखा वेश में पूरे उत्साह के साथ शाखा संगम के प्रयोग के सहभागी बने.

Town degree ground echoed with the cheer of Mother India

इस अवसर पर बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसीरामजी ने सामाजिक समरसता का उदाहरण देते हुए स्वयंसेवकों में समरस समाज का भाव जगाने के साथ ही समय समर्पण बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि समाज में संघ कार्य की स्वीकार्यता के साथ ही संगठन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.

उन्होंने आगे बताया कि शाखा का उद्देश्य एक-एक बिखरे भारतीय को एक सूत्र में बांधना है जिसमें बाल तरूण,प्रौढ़,व्यवसाई, विद्यार्थी सम्मलित है. अनुशासन ही व्यक्ति व समाज संस्थाओं को सुदृढ़ बनातीं है .यह सब केवल एक घंटे की शाखा में सीखने को मिलती है. संघ अपनी शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है. संघ अपने स्थापना काल से ही स्वयंसेवकों के सहारे राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का शारीरिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास पर ध्यान देता आ रहा है, जिससे लोग संस्कारवान व अनुशासित बने.

कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख गणेश तिवारी रहे.
इस अवसर पर बलिया जिले के सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह, जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, जिला प्रचारक विशालजी, नगर कार्यवाह रवि सोनी, सह नगर कार्यवाह भोलाजी, नगर प्रचारक अविनाश के साथ नगर, जिला व विभाग के दायित्वधारी कार्यकर्ता, सभी बस्तियों के बस्ती प्रमुख, सभी शाखाओं के शाखा कार्यवाह, मुख्य शिक्षक, गण नायक, गण शिक्षक, प्रार्थना प्रमुख, सेवा कार्यकर्ता, विचार परिवार के कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे.

 

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’