पर्यटन मंत्री आज बलिया में, मनोज सिन्हा कल आएंगे

बलिया। केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा 23 अगस्त को तिरंगा यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेने बलिया आ रहे हैं. डॉ. शर्मा बक्सर रेलवे स्टेशन से चल कर पहले नरही में विनोद राय के आवास पर परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे.

इसे भी पढ़ें – सौ साल पुराने रिकार्ड छूने को आतुर हैं गंगा और तमसा

उसके पश्चात नगवा में अमर शहीद मंगल पांडेय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में प्रेस को संबोधित करेंगे. इसके बाद टाउन हॉल में पार्टी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा के समापन कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. यह जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने दी. वैसे देर रात सांसद भरत सिंह के हवाले से सूचना मिली कि बलिया में बाढ़ की भयावह स्थिति के मद्देनजर फिलहाल केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की यात्रा निरस्त कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ की त्रासदी पर बलिया लाइव की टॉप टेन खबरें

इसी क्रम में 24 अगस्त को केंद्रीय संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा नरही कांड में मारे गए विनोद राय के श्राद्ध कर्म में उनके पैतृक आवास नरही में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके साथ शिरकत करेंगे.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ विस्थापितों पर आफत की बारिश, किशोरी जख्मी

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’