पूर्व पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव की प्रथम पुण्यतिथि गुरुवार को, मूर्ति के अनावरण में आचार संहिता बनी रोड़ा
गाजीपुर। 9 फरवरी को गाजीपुर जनपद के जैतपुरा स्थित लुटावन महाविद्यालय में पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. कैलाश यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई जायेगी.
इसकी जानकारी देते हुए उनके पुत्र और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र यादव ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में पूर्वांचल के तमाम सपा नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. बताया कि कालेज परिसर में स्थापित हो चुकी स्व. कैलाश यादव की मूर्ति का अनावरण आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए इस दिन नही किया जायेगा. गौरतलब है कि बीते साल 7 फरवरी को ब्रेन हैमरेज के चलते यूपी सरकार में रहे पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव की अचानक हालत बिगड़ गई थी. उन्हें इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्त्ती कराया गया था, जहां 9 फरवरी 2016 को उनका निधन हो गया.