


आज की खास – खास ख़बरें / 11 November 2023
- सजा पटाखों का बाजार, खूब हुई बिक्री [पूरी खबर पढ़ें]
- ईंट से लदा ट्रैक्टर नाली में पलटा
बलिया. जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सीसोटार गांव में मार्ग पर ईंट से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली असन्तुलित हो कर नाला में पलट गया. संयोग यह रहा कि किसी को कोई हानि नहीं पहुचा.
मिली जानकारी के अनुसार बता दे गांव में पानी निकासी का एक नाला मार्ग से सटे धोबी टोला इलाके में से हो कर गुजरता है. मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. अतिक्रमण के चलते धोबी टोला इलाके में हमेशा खतरा बना रहता है.
शुक्रवार को इंट लदा एक ट्रैक्टर ट्राली वहां से गुजर रहा था जो रास्ता अतिक्रमित और संकरा होने के चलते ट्राली सहित ट्रैक्टर अचानक असन्तुलित हो कर नाले में पलट गया. चालक, खलासी व मजदूर तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर से कूद कर भागने में सफल रहे.
आशीष दुबे की रिपोर्ट
- कमजोर नवजात शिशु के लिए संजीवनी है केएमसी थेरेपी: डॉ सिद्धार्थ [पूरी खबर पढ़ें]
- ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत [पूरी खबर पढ़ें]
- चखना बेचने वाले की शराबी ने की हत्या [पूरी खबर पढ़ें]
- कुलपति ने दीपावली पर दिया शुभकामना संदेश [पूरी खबर पढ़ें]
बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने दीपावली के अवसर पर संबद्ध महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर के सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों के साथ जनपद के समस्त नागरिकों, उनके परिवार जनों एवं इष्ट मित्रों को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं. कुलपति ने कहा कि दीपावली महज एक पर्व नहीं है बल्कि पंच दिवसीय पर्व संकुल है, जो भारतीय जनमानस में अंधकार पर प्रकाश के, असत् पर सत् के, आसुरी वृत्ति पर दानवी वृत्ति के विजय का उत्सव है.
भारतीय संस्कृति में ऊर्ध्वगामी चेतना की प्रशंसा की गयी है यह पर्व मानव की उसी ऊर्ध्वगामी चेतना को जगाने और अपनाने का पर्व है. कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में हर्ष, उल्लास और उत्कर्ष लाए ऐसी प्रभु से मंगलकामना है.
- दलनछपरा में ओपेन वेट ट्रेडिंग जिम का उद्घाटन कर सांसद ने कहा स्वस्थ समाज ही स्वस्थ, सबल व स्वाभिमानी राष्ट्र बनाता है
20 करोड़ रुपए की लागत से बलिया के 200 गांवों में बनेगा ओपेन वेट ट्रेडिंग जिम
20 उत्कृष्ठ विभिन्न खेल टीमों को दिया खेल सामग्री सम्बंधित किट

बैरिया (बलिया). महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलनछपरा के मैदान पर शनिवार को ओपन वेट ट्रेडिंग जिम के लोकार्पण व खिलाड़ी संवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बलिया लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा की स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ, सबल व स्वाभिमानी राष्ट्र बनता है. स्वस्थ देश साढ़े छह लाख गांवों के गलियों से होकर गुजरता है. हर व्यक्ति को अपने जीवन की दिनचर्या में व्यायाम को आवश्यक रूप से शामिल करना चाहिए.
उन्होंने कहा बलिया जनपद के 200 गांव में तत्काल ओपेन जिम खुलेगा जिसमें 20 करोड रुपए की लागत आएगी. सांसद ने कहा कि हर गांव में धार्मिक स्थलों के साथ-साथ व्यायामशाला का निर्माण भी आवश्यरूप से होना चाहिए. इसके लिए जो भी सहयोग की जरूरत होगी मैं करूंगा. इस अवसर पर उन्होंने वाजिदपुर धतूरीटोला व कर्ण छपरा में तत्काल ओपन जिम बनवाने की घोषणा की. सांसद ने क्रिकेट, वॉलीबॉल,फुटबॉल, बैडमिंटन आदि खेलों के उत्कृष्ठ टीमों के कैप्टन के सम्मानित करते हुए खेल से संबंधित खेल सामग्री का किट वितरित कर खेल प्रतिभा को और निखारने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं उनसे संवाद कर उनके समस्याओं व सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की.
युवाओं का आह्वान किया कि जितना ध्यान पढ़ाई में लगाते हैं, उसी तरह का ध्यान खेल में भी लगाए. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यपद्धति की प्रशंसा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश को तेजी के साथ प्रगति के मंजिल पर ले जा रहे है. कार्यक्रम को मुरलीछपरा के ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, मृत्युन्जय तिवारी बबलू, बिकेश पाठक, सुशील पांडेय, रत्नेश सिंह, विजयबहादुर सिंह, मदन सिंह आदि ने अपने विचार रखें. अध्यक्षता वाजिदपुर के प्रधान दयिब दयाल सिंह व संचालन आनंद मोहन शुक्ला ने किया. प्रधानाचार्य रामश्रृंगार सरोज ने सभी आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/