

हल्दी,बलिया. यूपी विधानसभा के छठवें चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए कल शनिवार को बलिया जिले के भरसौता गांव के पूरब खेल मैदान में सीएम योगी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर शुक्रवार की सुबह से ही सभा स्थल पर अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बताया कि हैलीपैड,पंडाल और वाहनों के ठहराव सहित मुख्यमंत्री को सुनने आ रही भीड़ को देखते हुए इस स्थान को चुना गया है.
सीएम योगी मंच के माध्यम से तीन मार्च को होने वाले छटे चरण के चुनाव में अपने प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल व दयाशंकर सिंह सहित सभी सातो सीटो पर लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. सीएम के आगमन की सूचना के बाद कार्यकर्ताओं में तैयारी को लेकर काफी उत्साह में नजर आ रहा है. तो वहीं सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने जिलाधिकारी बलिया इंद्र विक्रम सिंह पहुंचे. उनके साथ उपजिलाधिकारी बलिया जुवैद अहमद, पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर,क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र,हल्दी थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी सहित पीडब्ल्यूडी व राजस्व विभाग के आलाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे. वहीं हैलीपैड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है.

(हल्दी संवाददाता आरके की रिपोर्ट)