परिवर्तन यात्रा को फाइनल टच देने की कवायद

बलिया। दो दिन बलिया में भ्रमण के बाद भांवरकोल गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा की तैयारी मंगलवार को अंतिम चरण में है. भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष त्र्यंबक नाथ त्रिपाठी टाउन पॉलिटेक्निक स्थित सभा स्थल पर जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे के साथ हर तैयारी पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं.

फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि यह यात्रा 9 नवंबर को टाउन पॉलिटेक्निक से प्रारंभ होगी. पहले दिन बलिया नगर में ही विश्राम करेगी. दूसरे दिन 10 नवंबर को कदम चौराहा स्थित अमर शहीद मंगल पांडेय की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद परिवर्तन यात्रा जनपद के हनुमानगंज, सुखपुरा, पचखोरा, खड़सरा, सिकंदरपुर, मालदा, बिल्थरारोड, मालीपुर, नगरा, रसड़ा, चिल्लकहर, फेफना, चितबड़ागांव मोड़, नरही, लक्ष्मणपुर, भरौली होते हुए कोरंटाडीह डाक बंगला पर रात विश्राम करेगी.

10 नवंबर को ही सिकंदरपुर बेल्थरा रोड में सभाएं होंगी. बाकी स्थानों पर मंडल अध्यक्ष व प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में माल्यार्पण व स्वागत होगा. श्री तिवारी के अनुसार 11 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे जल पान के पश्चात परिवर्तन यात्रा भांवरकोल गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगी. उन्होंने बताया कि फेफना विधानसभा क्षेत्र से 25 हजार कार्यकर्ता इस सभा में शामिल होंगे. फेफना में यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण अपर पुलिस अधीक्षक रामयज्ञ यादव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, अमिताभ उपाध्याय, माधव प्रसाद गुप्ता, संजय मिश्रा, बब्बन सिंह रघुवंशी, राकेश चौबे आदि मौजूद रहे. परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर होने वाली सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य संबोधित करेंगे. स्वागत सांसद भरत सिंह, रविंद्र कुशवाहा, हरिनारायण राजभर करेंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’