तीजा पर युवाओं ने दिखाया खेल का दम

दुबहड़ (बलिया) । सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया के सार्वजनिक बाजार में रविवार को “यादगारे इमामे हुसैन अंजुमन कमेटी” के तत्वावधान में मोहर्रम, ताजिया के तीसरे दिन/तीजा को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. देर रात तक चले इस प्रतियोगिता में हल्दी गाँव की टीम को विजेता व उदयपुरा गाँव को उपविजेता घोषित किया गया. दोनों टीमों के कप्तानों को ग्राम प्रधान विनोद दुबे ने शील्ड प्रदान करते हुए सभी टीम के खिलाड़ियों को मेडल व आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया. इससे पहले खेल प्रतियोगिता का उद्धाटन प्रधान विनोद दुबे ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों का ताली बजाने पर मजबूर किया. जिसमें तलवारबाजी, लठ्ठबाजी, बंदिश, बनइठीबन्ना आदि खेल, खिलाड़ियों ने दिखाया. इस अवसर पर कमेटी के सदर मुख्तार अंसारी, शमशेर अली, असगर अली, घोड़हरा प्रधान प्रतिनिधि नफीस अख्तर, शरियत अली, इकबाल अली, सुल्तान अली, अरमान, खुर्शीद, इमरान, राजू गुप्ता, पिन्टू राय, मौलाना उमर आजाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें. अध्यक्षता ओझवलिया मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम एवं संचालन आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबन्धक/सचिव सुशील कुमार दुबे ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’