बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत जवही दियर गांव में मंगलवार को दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से शौच के लिए जा रहे एक अधेड़ की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – अराजी करियापार में आकाशीय बिजली ने ली युवक की जान
गायघाट के दो लोग गंभीर रूप से झुलसे
जानकारी के अनुसार इस हादसे में बालकेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई. उसी झोपड़ी में मौजूद गायघाट निवासी रामजी बिन तथा सत्यनारायण भी आकाशीय बिजली के जद में आ गए और बुरी तरह झुलस गए. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालकेश्वर पासवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. झुलसे लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें – आकाशीय बिजली की चपेट में आईं दर्जन भर महिलाएं
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें