सिकन्दरपुर(बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के अहिरौली तिवारी गांव निवासिनी कुंती देवी (48) पत्नी काशीनाथ यादव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुंती देवी छत पर फैलाये गये कपड़ों को भीगने से बचाने के लिए समेट रही थी. उसी दौरान तेज गरज-चमक के साथ अचानक बिजली गिर गई. उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस जाने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.