सुखपुरा पुलिस पर पथराव को लेकर 150 पर रिपोर्ट दर्ज

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। सुखपुरा चौराहे पर बुधवार की देर रात हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो जवाब में जमकर पथराव हुआ. पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों को नामजद किया है. कुल 150 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें – ट्रक ने रौंदा साइकिल सवार को, आक्रोशित भीड़ पर लाठी चार्ज

हादसे में साइकिल सवार की मौत के बाद सुखपुरा चौराहे पर पब्लिक और पुलिस की भिड़ंत
हादसे में साइकिल सवार की मौत के बाद सुखपुरा चौराहे पर पब्लिक और पुलिस की भिड़ंत

इसे भी पढ़ें – बैरिया में ट्रक ने ली पिता की जान, पुत्र जख्मी

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में रोष

सुखपुरा पुलिस का कहना है कि बुधवार की रात सड़क हादसे में जब साइकिल सवार की मौत के बाद कुछ लोगों ने चक्का जाम कर दिया. आंदोलित लोगों को पुलिस जब समझाने बुझाने में व्यस्त थी, इसी दौरान पथराव शुरू हो गया. पुलिस को अपनी सुरक्षा में लाठियां भांजनी पड़ी. इस वारदात में कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं. इस मामले में 22 नामजद समेत कुल 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह की जान गई

सपा के इशारे पर भाजपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

शाहपुरा कांड को लेकर सपा और भाजपा आमने सामने आ गई हैं. भाजपा का आरोप है कि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी षड्यंत्र के तहत भाजपा के स्थानीय नेताओं को फंसा रही है. 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज करना साजिश का ही एक हिस्सा है. नामजद आरोपियों में भाजपा के सेक्टर प्रभारी उमेश सिंह संदेश और  गजाधर शर्मा भी शामिल हैं. इस मुकदमे से गांव में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तनाव बढ़ गया है.

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE