बैरिया में शॉर्ट सर्किट से तीन रिहाइशी मड़हे जले, फायर ब्रिगेड सूचना पर भी नहीं पहुंची

बैरिया,बलिया. बैरिया थाना के उपाध्यायपुर नई बस्ती गांव में सोमवार को दोपहर बाद बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 3 लोगों के रिहायशी मड़हे तथा उसमें रखे लाखों रुपए मूल्य के घरेलू सामान, खाद्यान्न, कपड़े, आभूषण और लगभग ₹30,000 नकद जलकर राख हो गए.

ग्रामीणों के 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. बताया गया कि लक्ष्मण यादव के रिहायशी मड़हे में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते उस आग की चपेट में कृष्ण यादव व कन्हैया यादव के रिहायशी मड़हे भी आ गए. देखते ही देखते तीनों परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया.

सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी. नुकसान का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंच गए हैं. समाचार लिखे जाने तक अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे हैं, उनको कोई मदद नहीं पहुंचाई जा सकी है.

बताते चलें कि बलिया में आग लगने की कई मामलों में सूचना दिए जाने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच रही हैं. सवाल उठ रहा है कि क्या यह विभाग सिर्फ दिखावे के लिए है या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’